सुगौली: सुगौली एचीसीएल चीनी मील का पेराई सत्र 2025-26 हुआ शुरू, शुक्रवार को हुई विधिवत पूजा, पहुंचे कई अधिकारी और गणमान्य किसान
सुगौली के हिदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बायो फ्यूल्स इकाई के पेराई सत्र को लेकर शुक्रवार को हुआ डोंगा पूजा। पूजा कार्यक्रम में सदर एसडीएम मोतिहारी,एचपीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,अन्य अधिकारी ,कर्मी और सैकड़ों गणमान्य किसान उपस्थित रहे। अधिकारी ने बताया कि किसानों के हीत का पूरा ध्यान रखा जायेगा।