डिजिटल इंडिया और आधुनिक विकास के दावों के बीच प्रतापपुर प्रखंड की बरूरा पंचायत से एक ऐसी हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है, जो व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। यहां के जंबुआ और गोड़े गांव के ग्रामीण आज भी आदिम युग जैसी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। इस गांव की बदहाली की दास्तान ऐसी है कि सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। यहाँ विकास की किरण आज भी जोगनी नदी के सा