ठेठईटांगर: विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की
सिमडेगा, मंगलवार 4 बजे बताया गया झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडूलना और जिला सचिव मो. सफीक खान ने विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की। पार्टी ने BLA-1 की सूची सौंपी और कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चल रही लचरागढ़ बाजार समिति को भंग कर नए गठन की मांग की। उपायुक्त ने समाधान का आश्वासन दिया।