कर्वी मानिकपुर मुख्य मार्ग में मदना मोड़ के पास आज शनिवार की सुबह 11:30 बजे बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक मनीष पुत्र सुरेंद्र निवासी मदना थाना रैपुरा घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि मनीष साइकिल से खाद लेने ऐंचवारा जा रहा था, तभी मदना मोड़ के पास यह हादसा हो गया,वहीं घायल मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।