मेजा: बादपुर गांव में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत उस पर सवार किसान बाल-बाल बचे
Meja, Allahabad | Nov 20, 2025 मांडा क्षेत्र के बादपुर गांव में आज गुरुवार सुबह समय लगभग 9:00 के आसपास धान से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार किसा बाल-2 बच गए। यह घटना चकमार्ग पर कीचड़ और खराब रास्ते के कारण हुई।जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक मनीष यादव किसा खेतई राम यादव के खेत से धान लादकर ले जा रहे थे। तभी यह घटना घटी।