सांगानेर: जयपुर से उदयपुर जा रही स्लीपर बस का पालू में ब्रेक फेल, अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, सवारी में मची चीख-पुकार
जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर जयपुर से उदयपुर जा रही एक स्लीपर बस का पालू में बीती रात ब्रेक फेल हो जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद बस में सवार सवारी में चीख पुकार मच गई। बस के पलटने के बाद एक सवारी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से दूदू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।