हरदा: हरदा कृषि उपज मंडी में किसान-व्यापारी विवाद सुलझा, पुलिस की मौजूदगी में नीलामी शुरू, चने के भाव में सुधार
आज 25 अप्रैल 3: 30 बजे मंडी सचिव अशोक ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 25 हजार क्विंटल की आवक हुई। अगले दो दिन छुट्टी के कारण खरीदी नहीं होगी। शाम तक सभी ट्रालियों की खरीदी पूरी कर ली जाएगी। पांच जिलों के किसानों के हरदा मंडी पहुंचने से इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दो लाख क्विंटल से अधिक की खरीदी हो चुकी है।