नगरोटा बगवां: राष्ट्रीय उच्चमार्ग समलोटी में पुल के पास इनोवा, ऑटो और बोलेरो की टक्कर, लोग बाल-बाल बचे
राष्ट्रीय उच्चमार्ग पठानकोट - मंडी गांव समलोटी के पास पुल में वीरवार शाम 5 बजे के लगभग एक इनोवा कार, बोलेरो और ऑटो में टक्कर हुई। इस घटना में इनोवा कार में बैठे लोगों को हल्की चोटे आई। बही ऑटो और बोलेरो के चालक सुरक्षित रहे और बोलेरो के अगले दोनों टायर क्षतिग्रस्त हुए। नगरोटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों के छानबीन में जुटी है।