कामडारा: तुरबूल डाईर मेला में नागपुरी कार्यक्रम का जिला परिषद सदस्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उमड़ी भीड़
Kamdara, Gumla | Nov 5, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव तुरबूल मे आज बुधवार को डाईर मेला आयोजित की गई।वहीं लोगों के मनोरंजन लिये नागपुरी ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कामडारा के जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना ने विधिवत फीताकाटकर की।इसके बाद कलाकारों ने नागपुरी गीत व नृत्य प्रस्तुत की।देखने व सुनने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी।