बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत के विभिन्न गांवों में समाजसेवी अरुण कुमार सिंह द्वारा अपने पूज्य पिताजी एवं भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय धुरेन्द्र सिंह की स्मृति में गरीब, असहाय एवं लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत के खपुरा, खजबट्ती, चांदपुर, चकबिहारी, धानौती, केशवरपुर खरिका एवं पकड़ी गांवों में बांटे।