नूरपुर: सुलयाली के चतड़ी माता मंदिर के पास मिला संदिग्ध गुब्बारा, पुलिस ने लिया कब्जे में
Nurpur, Kangra | May 30, 2025 सुलयाली के वार्ड नं छः कछालू मां चतड़ी माता मन्दिर के पास एक संदिग्ध गुब्बारा मिला।गुब्बारे पर पाकिस्तान चिन्ह चांद तारा व PIA लिखा हुआ था।प्रत्यक्षदर्शियों ने शुक्रवार 2 बजे बताया कि वो जब सुबह घर से बाहर निकले तो झाड़ियों में एक गुब्बारा दिखा।जिसपर पुलिस को सूचित किया गया।DSP विशाल वर्मा ने फोन पर बताया कि मौके पर पुलिस टीम जांच के लिए भेजी है