रविवार को समय लगभग शाम 5 बजे तक डलमऊ कस्बे के कन्या जूनियर हाईस्कूल परिसर में 11 जनवरी 2025 को SIR कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मतदाता सूची के सुधार, सत्यापन एवं नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। बीएलओ मधु मिश्रा, आराधना व शशी ने आवेदन लिए। सदर लेखपाल हरिओम त्रिपाठी ने कैंप की निगरानी की।