गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बागसुमा में शुक्रवार की सुबह 9 बजे हुआ एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा जिसमें बाइक सवार 25 वर्षीय असगर अंसारी नामक एक युवक की हुई मौके पर मौत . वहीं मृतक की पहचान गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के पाथुरिया पंचायत के पतरिंग गांव के रूप में हुई है. घटना को परिजनों ने बताया कि वह अपने सुसराल मुर्गाबनी से अपने घर पतरिंग जा रहा था ।