प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में रबी सीजन के लिए खाद का बढ़ा दबाव: 35 हजार टन की मांग, आधी सप्लाई से किसानों में बढ़ी बेचैनी
किसानों ने रविवार शाम साढ़े 5 बजे बताया कि जिले में इस बार 1 लाख 84 हजार हेक्टेयर में रबी बुवाई का लक्ष्य है, जिसके लिए 35 हजार मीट्रिक टन उर्वरक की जरूरत आंकी गई है। अब तक केवल 18 हजार मीट्रिक टन का वितरण हो पाया है। धरियावद, प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी और अरनोद–दलोट में मांग चरम पर है। कई जगह किसानों की भीड़ और कमी की शिकायतें बढ़ने पर अधिकारी फील्ड में उतर गए।