बैतूल नगर: बैतूल: बोदीजूनावानी गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से फसलें सूखने की कगार पर, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल जिले के बोदीजूनावानी गांव में बिजली संकट ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गांव में लगा 63 एचपी का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक महीने से खराब पड़ा है, जिसके कारण खेतों की सिंचाई पूरी तरह ठप हो गई है। शनिवार दोपहर 3 बजे को परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बदलने की मांग की।