उन्नाव: उन्नाव के अचलगंज नगर पंचायत स्थित गौशाला में दर्जनों गायों की मौत, लापरवाही आई सामने
Unnao, Unnao | Jan 13, 2026 अचलगंज नगर पंचायत गौशाला में गंभीर लापरवाही, दर्जनों गौवंशों की मौत ख़बर उन्नाव से है जहां नगर पंचायत अचलगंज स्थित गौशाला में जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते हालात बेहद दयनीय बने हुए हैं। आरोप है कि भूख, ठंड और उपचार के अभाव में लगातार गौवंश मृत पाए जा रहे हैं।