सूरतगढ़: पीपेरन के पास बस और कार में टक्कर, कार सवार ने बस ड्राइवर पर कराया केस दर्ज, भीषण कोहरे के बीच हुई थी दुर्घटना
सूरतगढ़-बीकानेर NH 62 पर पीपेरन के पास मंगलवार सुबह स्लीपर बस और कार में टक्कर हो गई थी। इसे लेकर अब जाकर सिटी पुलिस थाना में बस ड्राइवर पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से शुक्रवार दोपहर मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर जोगेंद्र सिंह की ओर से परिवाद दिया गया है। जिसमें बताया है कि जैन स्लीपर बस के ड्राइवर ने लापरवाही कर बस से उनकी कार में टक्कर मार दी।