मानपुर: ताला बांधवगढ़ में मिलेट्स फेस्टिवल समाप्त, 7 दिन में ₹1.33 लाख की आमदनी, पर्यटकों को भाए देशी व्यंजन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला बांधवगढ़ मे आयोजित सात दिवसीय मिलेट्स फेस्टिवल का 6 जनवरी को रात मे समापन हो गया।इस फेस्टिवल में लगे 10 स्टालों से कुल 1 लाख 33 हजार रुपए की कमाई हुई।इस आयोजन में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने देसी व्यंजन बनाकर पर्यटकों को परोसे।फेस्टिवल में कुटकी की खीर, समा के चावल, मुनगा पत्ती की भजिया, बरा, गुलाब जामुन पर्यटको को खूब पसंद आया।