शनिवार की सुबह 7राजा का रामपुर थाना परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यालय के समीप खड़े सरकारी वाहनों के बीच दो जहरीले सांप दिखाई दिए। अचानक दो सर्पों के दिखने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार कार्यालय के पास एक सांप को रेंगते हुए देखा गया। पास जाकर निरीक्षण करने पर वहीँ दो सांप मौजूद पाए गए।