इगलास: इगलास में रोटी बैंक के सहयोग से अर्पण मुहिम के तहत किया गया कंबल वितरण
Iglas, Aligarh | Jan 4, 2026 इगलास कड़ाके की सर्दी में जब रातें और भी बेरहम हो जाती हैं तब सेवा और संवेदना की छोटी-सी पहल भी किसी के लिए जीवन का संबल बन जाती है इसी भाव के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अनूठी मुहिम अर्पण’ के तहत जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित कर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की गई यह आयोजन श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति एवं ठा. नत्थी सिंह जन कल्याण सेवा द्वारा किया गया।