बहराइच: सिलौटा बाईपास पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराई, युवक घायल और कार हुई क्षतिग्रस्त
बहराइच लखनऊ हाईवे के सिलौटा बाईपास के पास तेज रफ्तार कार कोहरे की धुंध में अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई। जिसके चलते एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। देहात कोतवाली के घसियारीपुरा निवासी उत्कर्ष घायल हुए है। इलाज जारी है।