सतबरवा प्रखंड की पोंची पंचायत के लेदवाखांड़ गांव के अमृत परहिया ने हिम्मत का परिचय हुए बारिश से उफनती औरंगा नदी की बाढ़ में फंसे पांच किशोर को नौ घंटे बाद निकाला। लेदवाखांड के भिखारी परहिया का पुत्र अमृत परहिया ने जान जोखिम में डालकर यह कारनामा कर दिखाया। बेहतर रणनीति और आपसी समन्वय से यह सफलता पाई। अमृत के जज्बे को सभी ने सलाम किया है।