चान्हो: हाथी के हमले में मारे गए किसान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए भाजपा नेता
Chanho, Ranchi | Nov 17, 2025 चान्हो होन्हे गांव में शनिवार की मध्यरात्रि, जंगली-हाथी के हमले से 40 वर्षीय किसान छोटन मुंडा की मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर तीन बजे मृतक के अंतिम संस्कार में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो शामिल हुए। नम आंखों से ग्रामीण की उपस्थिति में मृतक किसान का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान सन्नी टोप्पो ने वन विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल मुआवजा राशि देने और...