बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेरी निवासी नत्थू प्रसाद दुबे (77 वर्ष),मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार, नत्थू प्रसाद छतरपुर से बस द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। गांव के बाहर सड़क पर बस से उतरते समय चालक ने बस आगे बढ़ा दी। वही इस मामले की जानकारी आज 7 जनवरी दोपहर करीब 4:00 बजे परिजनों ने दी है।