विष्णुगढ़: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीडीओ ने चेडरा और विष्णुगढ़ पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड प्रशासन रेस हो गया है। शुक्रवार को अपराह्न दो बजे विष्णुगढ़ बीडीओ अखिलेश कुमार ने चेडरा तथा विष्णुगढ़ पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, सड़क, रैंप समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कमी पाई जाने पर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।