पट्टी: पूरेभीखा गांव से पत्नी की विदाई कराने गए युवक की ससुराल में पिटाई, पुलिस में की गई शिकायत
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पूरेभीखा गांव निवासी मंन्जेश कुमार ने बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सुबह अपने ससुराल पत्नी की विदाई कराने के लिए महरूपुर गांव गया था। इस दौरान उसके साले ने उसे मां-बहन को गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया और विदाई करने से इनकार कर दिया। पीड़ित युवक ने मामले में नामजद शिकायती पत्र देकर कार्