इगलास। क्षेत्र से अपह्त युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में नामजद आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की थी।एक गांव निवासी युवक ने तहरीर में बताया था कि बीते बुधवार को शाम करीब चार बजे उसकी बहन को गांव के ही नफीस, मुकीम, छोटू बहला फुसला कर ले गए थे।