जल जीवन मिशन ने जिले के दूरस्थ जनजातीय ग्राम सहेगांव में ग्रामीणों के जीवन को नई दिशा दी है। विकासखण्ड बिरसा अंतर्गत यह ग्राम जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर स्थित है, जहाँ करीब 825 की आबादी निवास करती है और अधिकांश लोग कृषि व मजदूरी पर निर्भर हैं। मिशन से पूर्व गांव में पेयजल की गंभीर समस्या थी। ग्रामीणों को दूरस्थ कुओं, हैंडपंपों व तालाबों से असुरक्ष