बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत बम्हनी अंतर्गत सुदूर वन ग्राम परसाटोला में रहने वाले किसान नन्हूं सिंह टेकाम की खेती वर्षों तक केवल बारिश पर निर्भर रही। जन संपर्क कार्यालय से सोमवार लगभग दोपहर 2 45 बजे मिली जानकारी के अनुसार शासन से पट्टे पर मिली लगभग पाँच एकड़ भूमि होने के बावजूद सिंचाई की सुविधा न होने से उत्पादन सीमित रहता था और परिवार आर्थिक तंगी से जूझता