गांव मानपुर में परीक्षाओं में उत्तीर्ण युवाओं को किया गया सम्मानित. इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मामराज रावत रहे मुख्य अतिथि. हेमचंद्र रावत को यूपीएससी में डीजीसीए की 11वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया, रावत जीवन ज्योति स्कूल के छात्र भी रह चुके हैं, इसके अलावा गांव की लाइब्रेरी में पढ़ने वाले परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को भी सम्मानित किया गया