अंबेडकरनगर जिले के लोरपुर में स्थित अष्टखंभा तीर्थ स्थल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सद्प्रेरणा से नवनिर्मित राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा का रविवार शाम 4 बजे एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने समारोह पूर्वक किया। कहा कि राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव भारतीय इतिहास के महान योद्धा एवं राष्ट्ररक्षक थे।