मोरवा: पिकअप की टक्कर से घायल मोरवा राय टोल का युवक, सीएचसी में कराया इलाज
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के राय टोल का एक युवक पिकअप की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।उसके सर में गंभीर चोट आया है । मोरवा में उसका इलाज कराया गया उसकी पहचान सूरज पासवान के बेटे संतोष कुमार के रुप में हुई है।