शिकोहाबाद: पाटिल ढाबा के पास सिरसागंज हाइवे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक गंभीर रूप से घायल, सैफई रेफर
पाटिल ढाबा के पास हाईवे पर रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान मोनू (निवासी कानपुर) और अभिषेक (निवासी औरैया) के रूप में हुई है, जो हाईवे से गुज़र रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NHAI एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई।