सांगानेर: जयपुर में अजमेर रोड पुरानी चुंगी पर अल सुबह मिठाई-नमकीन की दुकान में लगी भीषण आग, दर्जनों दमकलों की मदद से पाया गया काबू
जयपुर में आज गुरुवार सुबह एक मिठाई-नमकीन की दुकान में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में जनहानि नहीं हुई, हालांकि, आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाया लिया गया है।