कोतवाली गरौठा क्षेत्र में रविवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की छत से गिरकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशु रायकवार पुत्र मन प्यारे, निवासी देरी माथुर पलेरा, हाल निवास महावीर नगर गरौठा, अपने मामा के घर छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान छत पर सुरक्षा जाल न होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। बताया गया है कि अंशु रायकव