बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत अंतर्गत नाकदोहा गांव के गोप टोला के सैकड़ों ग्रामीण आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। करीब दो किलोमीटर तक सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को रोजाना पगडंडी के सहारे आवागमन करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है और संबंधित विभागों को आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।