दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष लहेरियासराय में जनसुनवाई की गई, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र से पहुंचे लोग
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनबाई की गई। तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया गया। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल 3, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर2, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर 2 बहेड़ी थाना 1, बहेड़ा थाना 1, सदर थाना-1 विश्वविध्यालय थाना 1, महिला थाना 1, बिरौल- 01 कुल 13 लोगों को सुनवाई हुई।