चंदेरी के अंतर्गत आने वाला गांव सिंहपुर ताल के पास वन विभाग की बगिया से चंदेरी पुलिस ने 29 मार्च की दोपहर करीबन 1:30 बजे एक डीजे चोर को पकड़ लिया और उस से चोरी का सामान जप्त किया। इमली जानकारी के अनुसार चोर ग्राम टोरिया का निवासी है और वह पहले भी कई चोरियां कर चुका है।