महेश्वर: ग्राम गांधीनगर में एक साथ उठी पटेल दंपती की अर्थी, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
कहा जाता है कि सात फेरे लेने के बाद दंपत्ति सात जन्मों के बंधन में बंध जाते हैं और वे सुख हो या दुःख हो कभी एक दूजे का साथ नहीं छोड़ते हैं। ऐसी ही एक घटना खरगोन जिले के महेश्वर के पास गांधी नगर में देखने को मिली जहां 73 वर्षीय एक बुजुर्ग पति के हार्ट अटैक से निधन की सूचना मिलते ही उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी ने भी सदमे में कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया।