मेरठ: लोहिया नगर में बारात चढ़त के दौरान लग्जरी गाड़ियों पर स्टंट, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया
Meerut, Meerut | Nov 19, 2025 मेरठ में बारातों के दौरान स्टंटबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लग्जरी कारों की छत पर खड़े होकर हुड़दंग करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला लोहिया नगर स्थित JK फार्म हाउस का है, जहां बारात में आए कुछ युवकों ने ऑडी, मर्सिडीज़ और थार जैसी गाड़ियों पर चढ़कर खतरनाक स्टंट किए।