पहाड़ी ब्लाक के अकसौली गांव में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे हेलीकॉप्टर से जब दुल्हन उतरी तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।दूल्हे रोहित ने बताया कि उनकी दादी का यह सपना था कि उनकी पत्नी हेलीकॉप्टर से उतरे। जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर हायर किया। लालगंज के उसरी खमरिया गांव निवासी रणजीत तिवारी की पुत्री प्रिया तिवारी से उनका विवाह हुआ है।