ज्ञानपुर: गोपीगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
गोपीगंज पुलिस टीम ने आरोपी मनीष सरोज को आज, 27 सितंबर 2025 को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 15 वर्षीय पीड़िता को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद मामले में पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराएँ जोड़ी गई थीं।