नीमडीह: होंदागोड़ा में झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, धान की फसल बर्बाद
नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के होंदागोड़ा में झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने उत्पात मचाया।जिसमें रिंकु महतो समेत कई किसानों खेतों में धान की फसलों को रौंदकर कर व चट कर बर्बाद कर दिया।जंगली हाथी द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाने से किसान चिंतित है।ग्रामीणों ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि बीते कई दिनों से इस क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी डेरा जमाए है।आसपास के।