कुरसाकांटा: बलचंदा गांव में एसएसबी ने की बड़ी कार्रवाई, 90 बोरी यूरिया खाद और बोलेरो किया जब्त
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बी कंपनी कुआरी ने गुरुवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जमा की गई खाद की खेप को जब्त किया। यह कार्रवाई देर रात करीब 1:00 बजे बलचंदा गांव स्थित मिडिल स्कूल के पास, सीमा स्तंभ संख्या 168/54 के नजदीक की गई, जो सीमा से लगभग 6 किलोमीटर अंदर है। एसएसबी की टीम ने मौके से भार