राजातालाब: तेज रफ्तार ट्रैक्टर भेड़ों के झुंड में घुसा, कई भेड़ों की हुई मौत, चालक को हिरासत में लिया गया
वाराणसी में राजातालाब थाना क्षेत्र के बढ़ईनी गांव में बुधवार सुबह 07बजे राबिस लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 21 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे से भेड़ मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। भेड़ मालिक रामजन पाल ने बताया कि वह सुबह अपनी भेड़ों को चराने के लिए खेतों की ओर ले जा रहे थे।