रामगढ़: आदिवासी संघर्ष मोर्चा रामगढ़-हजारीबाग जिला की बैठक अरगड्डा कार्यालय में संपन्न हुई
आदिवासी संघर्ष मोर्चा का हजारीबाग-रामगढ़ जिला कार्यकर्ताओं की बैठक अरगड्डा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता-सोहराय किस्कू ने किया। बैठक में सरयू बेदिया,मनाराम मांझी,रामबृक्ष बेदिया, बैजनाथ बेदिया, नागेश्वर मुंडा,अशोक गुप्ता,चेतन रजवार,संझूल मांझी,रुपलाल बेदिया उपस्थित थे।बैठक में 9 दिसंबर को आदिवासी संघर्ष मोर्चा और आदिवासी जनाधिकार महासभा का संयुक