#Race
#RaniAvantiBaiSports
Etah, Etah | Nov 10, 2024 रानी अवंती बाई लोधी समिति के तत्वाधान में आज विधान सभा मारहरा105 के शीतलपुर ब्लॉक के नगला डूडा में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । दौड़ प्रतियोगिता के डायरेक्टर दक्ष राजपूत एवं मैनेजर अनिल लोधी की अगुआई में सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन आरंभ हुए। जिला एटा एवं कासगंज एवं पटियाली, मारहरा, शीतलपुर के विभिन्न गांव जैसे सूरजपुर, नगला डूडा, नगला कलुआ,हयातपुर मीरापुर, मेंहनि,नगला मुई, करणपुर,सिरसागंज, फफोटू, , बझेड़ा,नगला सेमल इत्यादि गांव के युवा वर्ग ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में रजिस्ट्रेशन कराया। सुबह 11 बजे से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री नेम सिंह राजपूत ने दक्ष राजपूत,अनिल लोधी, शै