कंपनी बाग में कुत्ते ने मुर्गी पर हमला किया, मालिक ने कुत्ते को डंडे से मारा, स्ट्रीट डॉग प्रेमी ने थाने में रिपोर्ट की
कंपनी बाग में कुत्ते ने मुर्गी पर हमला कर दिया जिसपर मुर्गी मलिक ने इतराक खान ने डंडे से कुत्ते को मारकर भगा दिया, जिससे कुत्ता चोटहिल हो गया । कुत्ते को मरने का वीडियो वायरल होते ही समाजसेवी संस्था के स्ट्रीट डॉग प्रेमी अतुल बोरा ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी । मंगलवार की शाम 7 बजे पुलिस मामला कायम करके आरोपी मुर्गी मालिक इतराक खान को गिरफ्तार कर लिया है ।