मड़ियाहू: जमालापुर के पास बेकाबू स्कॉर्पियो पुल से टकराई, मची अफरा-तफरी
जौनपुर-भदोही मार्ग पर जमालापुर के पास सिरया पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पुल से जा टकराई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि स्कॉर्पियो वाराणसी की ओर से तेजी से आ रही थी, तभी चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे पुल के किनारे जा भिड़ा।