पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी दक्षिणी पंचायत मे शनिवार समय लगभग साढ़े आठ बजे रात को सोहराय पर्व की धूम आदिवासी समुदाय के लोगो बीच देखा गया है।जहाँ हजारों की तादाद में आदिवासी परंपरा में नृत्य कर रहे है।मौजूद लोगों ने बताया कि यह नृत्य कर प्रकृति को खुश किया जाता है।जिससे हमारे राज्य में सुख शांति बरकरार रहे।